महिला टी-20 चैलेंज (महिला आईपीएल) में आज शारजाह में सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स का मुकाबला होगा.ये मैच शाम 7:30 बजे से होगा. इस मैच में स्मृति मंधाना की कप्तानी में ट्रेलब्लेजर्स जीत से फाइनल में जगह बनाने उतरेगी जबकि गत चैंपियन सुपरनोवाज भी जीतने को तैयार होगी.
मंधाना अपने गेंदबाजों से फिर ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी तो वही हरमनप्रीत पर पिछली हार को भुलाकर नई शुरुआत का दबाव होगा. वैसे हरमनप्रीत की कप्तानी वाली सुपरनोवाज पहले मुकाबले में मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी से हार चुकी है और ये हार उसका अभियान खत्म कर देगी.
ट्रेलब्लेजर्स ने पिछले मैच में वेलोसिटी को 47 रनों पर ऑलआउट किया था. उनकी स्पिनर गेंदबाज इंग्लैंड की सोफिया एकलेस्टन ने चार विकेट लिए थे.
संभावित प्लेइंग इलेवन
सुपरनोवाज : प्रिया पूनिया, चमारी अट्टापट्टू, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शशिकला सिरिवर्धने, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्तरकर, राधा यादव, पूनम यादव, शकेरा सेलमैन और आयाबोंगा खाका।
ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), डीनड्रा डॉटिन, रिचा घोष (विकेटकीपर), हर्लीन देओल, दीप्ती शर्मा, दयालन हेमलता, नट्टाकन चैंतम, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टेन, राजेश्वरी गायकवाड़ और झूलन गोस्वामी