अपने ज़माने के फेमस फुटबॉलर माराडोना की 25 नवंबर को हार्ट अटैक से मौत हुई थी. 60 साल के माराडोना को उनके मौत से दो सप्ताह पहले हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी. जहाँ पर उनकी ब्रेन सर्जरी की गयी थी. इसके बाद अर्जेंटीना पुलिस ने फुटबॉलर डिएगो माराडोना के मौत की जांच में उनके निजी डॉक्टर के घर और क्लीनिक की तलाशी ली.
पत्रकारों ने न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर लियोपोल्डो लुके के दफ्तर पर कई पुलिस अधिकारियों की तैनाती देखी. सान इसिद्रो वकील के दफ्तर से जारी बयान के मुताबिक, कोर्ट के जांचकर्ता माराडोना के संबंधियों का बयान लिया हैं. पुलिस माराडोना को बुधवार को उनके मौत से पहले मिली चिकित्सा की जांच में लगी हैं कि इसमें कोई लापरवाही तो नहीं हुई.
बयान के मुताबिक, जांचकर्ता माराडोना के चिकित्सा रिकॉर्ड हासिल करने की कोशिश में लगे है. माराडोना का अंतिम संस्कार 26 नवंबर को हुआ. जिसमें केवल दो दर्जन भर लोग थे. वही माराडोना के डॉक्टर लियोपोल्डो लुके ने किसी प्रकार की चिकित्सीय त्रुटि की आशंका को खारिज कर दिया.