इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अब अंतिम चरण में है। आईपीएल में इस बार कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से भारतीय क्रिकेट और बेहतर नजर आ रहा है।
आईपीएल में जो भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है उसके लिए भारतीय टीम में आने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया है।
इस टीम में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
उन्हें भारत की टी-20 की टीम में मौका दिया गया है। अपने चयन को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में चयन की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने केवल 12 टी20 खेले हैं और अब तक केवल एक प्रथम श्रेणी मैच में भाग लिया है।
चक्रवर्ती ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के बाद बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘‘मैच के बाद मुझे इसके (भारतीय टीम में चयन) बारे में पता चला। मैं लगातार उसी शब्द का उपयोग करूंगा कि यह स्वप्निल अहसास है।