यूएई में चल रही लीग में इस समय टीम इंडिया के क्रिकेटर्स सहित कई विदेशी क्रिकेटर भी खेल रहे है. आईपीएल का फाइनल 10 नवम्बर को होगा जिसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना हो जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है ;लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली छुट्टी लेंगे क्योंकि वो पिता बनने वाले है.
In consultation with Rohit Sharma, it has been decided to rest him for ODIs & T20Is in Australia to regain full fitness & he has been included in India’s Test squad for Border-Gavaskar Trophy. Selection Committee added Sanju Samson as additional wicket-keeper to ODI squad: BCCI
— ANI (@ANI) November 9, 2020
जानकारी के अनुसार कप्तान विराट को बीसीसीआई से पैटरनिटी लीव की मंजूरी मिल गयी है औरपहले टेस्ट मुकाबले के बादवो भारत आ जाएंगे. चयनकर्ताओं ने बताया कि टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को शामिल किया गया है लेकिन उनको वनडे और टी20 सीरीज के लिए जगह नहीं मिलेगी. अगले साल जनवरी में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं.
टीम इंडिया आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे इंटरनेशनल, तीन टी20 इंटरनेशनल और चार मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी. रोहित शर्मा कुछ दिन पहले टीम इंडिया के फिजियो द्वारा अनफिट करार देने के चलते टीम में जगह नहीं पा सके थे.
Wriddhiman Saha sustained injuries to both his hamstrings during his side’s IPL game on 3rd Nov. A call on his availability will be taken later. Kamlesh Nagarkoti won't be able to travel to Australia as he's still working with medical team on his bowling workload management: BCCI
— ANI (@ANI) November 9, 2020
हालांकि रोहित के आईपीएल में खेलने के बाद पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने कहा था कि रोहित के लिए देश बड़ा है या आईपीएल. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे सीरीज, तीन टी20 सीरीज और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसका पहला टेस्ट 17 से 21 दिसंबर तक एडिलेड में डे-नाइट होगा.