रूस की वेरा ज्वोनारेवा और लौरा सीजेमंड की गैर वरीय जोड़ी ने यूएस ओपन की महिला युगल वर्ग की विजेता ट्राफी एकतरफा जीत से अपने नाम कर ली। महिला युगल के फाइनल में इस जोड़ी ने तीसरी वरीय शू यिफान और निकोल मेलिचार को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी ।
कोरोना काल में हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए वेरा और लौरा ने जोड़ी बनाई थी जिससे उन्हें वरीयता सूची में नहीं डाला गया।
हालांकि इस जोड़ी को खिताबी जीत के लिए चार लाख डॉलर की ईनामी राशि मिली। 36 साल की वेराज्वोनारेवा यूएस ओपन में 2010 में एकल में उपविजेता थी जबकि 2006 में नताली डेची के साथ महिला युगल खिताब की विजेता रही है। इससे पहले कल खेले गए पुरुष युगल फाइनल में ब्राजील के बू्रनो सोरेस और क्रोएशिया के मैट पाविच ने खिताबी जीत दर्ज की थी।