अमेरिकी स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सफर सेमीफाइनल में विक्टोरिया अंजारेका के हाथों हार से खत्म हो गया। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में नाओमी ओसाका ने जेनिफर ब्रैडी को 7-6, 3-6, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
सेरेना ने अंजारेका के खिलाफ मेच में तेज शुरुआत की लेकिन अंजारेका ने अपनी शानदार सर्विस के सहारे वापसी करते हुए 1-6, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की।
PSA: there is a mother in both the singles and doubles final.
◽️ Victoria Azarenka
◽️ Vera Zvonareva pic.twitter.com/X8B494RbYT— US Open Tennis (@usopen) September 11, 2020
मैच के पहला सेट सेरेना ने 6-1 से जीता। इसके बाद अंजारेका ने दूसरा सेट 6-3 व तीसरा सेट 6-3 से जीतते हुए फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।