यूएस ओपन में इस बार भारतीय चुनौती का दारोमदार रोहन बोपन्ना पर था लेकिन उनके सफर पर अब ब्रेक लग गया है। दरअसल मेंस डबल्स में रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव को क्वॉर्टर फाइनल में पराजय का मुंह देखना पड़ा है।
नीदरलैंड के जीन जुलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ की जोड़ी ने रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव 7-5, 7-5 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। यह मुकाबला एक घंटे 26 मिनट तक चला। इसके साथ ही भारतीय चुनौती भी खत्म हो गई है। रोहन ने इससे पहले 2018 फ्रेच ओपन और यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।
इससे पहले भारत के अनुभवी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव की जोड़ी ने छठे वरीय केविन क्राविट्ज और आंद्रियास मिएस की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 47 मिनट में 4-6 6-4 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी।
वहीें महिला एकल में सेरेना ने सोमवार को ग्रीस की मारिया सकार को रोमांचक मुकाबले में 6-3, 6-7 (6), 6-3 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। सेरेना शुरुआत से ही लय में नजर आ रही थी और पहला सेट जीतने में उनको कोई खास दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने 6-3 से अपने नाम कर लिया लेकिन दूसरे सेट में ग्रीस की मारिया सकारी से कड़ी टक्कर दी।