यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रिया के डोमनिक थीम व एलेक्जेंडर ज्वेरेव के मध्य खेला जाएगा।
डोमिनिक थीम ने डेनियल मेदवदेव के खिलाफ 6-2, 7-6(7), 7-6(5) की जीत से पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे है। इस मैच में थीम ने अपने से ज्यादा अनुभवी डेनियल मेदवदेव को कड़ी टक्कर देते हुए जीत के साथ अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब की उम्मीद जगा दी।
थीम इससे पहले तीन बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बनाने के बावजूद कभी खिताबी जीत नहीं दर्ज कर सके थे। बताते चले कि इससे पहले थीम को फ्रेंच ओपन के 2018 और 2019 फाइनल में राफेल नडाल को मात दी थी।
Dominic Thiem's straight sets win over Daniil Medvedev powered him into the #USOpen final.
How he did it ➡️ https://t.co/VsOzkFDcON pic.twitter.com/VwEGtOeVnJ
— US Open Tennis (@usopen) September 12, 2020
वहीं इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में नंबर एक सर्विया के नोवाक जोकोविच ने मात दी थी। दूसरे सेमीफाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पाब्लो करेनो को 3-6, 2-6, 6-3, 6-4, 6-3 से हराकर फाइनल में पहंुचे।