प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ भारत अभियान से जन मानस को जोड़ने की कोशिश के रूप में आयोजित ‘लखनऊ रन’ का दूसरा संस्करण इस बार एक नवंबर को होगा. हालांकि कोविड-19 महामारी के चलते ये हाफ मैराथन वर्चुअल रूप में होगी. इसमें प्रतिभागी अपने घर या नजदीक के किसी सुरक्षित स्थान पर दौड़ेगें.
इस हाफ मैराथन के पहले एक प्रोमो रन का आयोजन आज लखनऊ कुकरैल पिकनिक स्पॉट में “कुकरैल रनर्स ” द्वारा किया गया जिसमे चार बार “आयरन मैंन “ रह चुके किश्ले रॉय ने स्वस्थ रहने हेतु एवं दौड़ने के सही तरीके पर जानकारी दी.
इस अवसर पर लखनऊ के कई दिग्गज मैराथन रनर जीडी गोयनका स्कूल के चेयरमैन तथा द सेंट्रम क्लब के मैनेजिंग पार्टनर सर्वेश गोयल, स्टेट जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर श्रीमती अंजली चौरसिया एवं प्रद्द्युमन कुमार गुप्ता, फिटनेस मोटिवेटर धरमवीर, फिटनेस एंथूजियास्ट श्रीमती मीनल त्रिपाठी आदि थे. इसके साथ जनेश्वर मिश्र पार्क में भी ऐसा प्रोग्राम हुआ. ‘द सेंट्रम क्लब’ लखनऊ के तत्वावधान में होने वाली लखनऊ रन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.