मेलबोर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान डेविड वॉर्नर चोटिल हो गए थे। इस वजह से टीम थोड़ी कमजोर पड़ गई थी। हालांकि पहले टेस्ट में उनके खेलने पर सस्पेंस है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने शुक्रवार को कहा कि भारत के साथ एडिलेड में 17 दिसंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर के खेलने को लेकर कहा है कि उनकी जगह शॉन मार्श को मौका दिया जा सकता है।
सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल हैं और वह पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। इस वजह से शॉन मॉर्श को बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतारा जा सकता है।
37 साल के मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जून 2019 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था और जहां तक टेस्ट मैच की बात है तो वह सिडनी में बीते साल जनवरी में भारत के खिलाफ खेले थे।
लैंगर ने कहा आप उम्र अधिक होने के कराण किसी के साथ भेदभाव नहीं कर सकते। वह अपने आपको साबित करने के लिए हरसम्भव कोशिश कर रहे हैं।
कुल मिलाकर मॉश के अनुभव देखते हुए उनको टीम में शामिल किया जा रहा है। उनके खेलने से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी मजबूत हो सकती है।