कोरोना काल में आईपीएल के बाद श्रीलंका में भी लीग की धूम होगी, मौका होगा लंका प्रीमियर लीग के पहले सत्र का जिसकी शुरुआत 26 नवंबर को होगी. इस टी20 लीग का शेड्यूल जारी करते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लीग का नाम लंका प्रीमियर लीग (LPL T20) कर दिया है. इस लीग का फाइनल मुकाबला 16 दिसंबर को हम्बनटोटा में खेला जायेगा.
लीग की शुरुआत 26 नवंबर को हम्बनटोटा में कोलंबो किंग्स और कैंडी टस्कर्स टीम के बीच मैच से होगी. दूसरी ओर ये भी सुनने में आ रहा है कि इस लीग में भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान, मनविंदर बिस्ला और मनप्रीत गोनी भी हिस्सा ले सकते हैं. इरफान पठान तो यहाँ तक कह चुके है इस लीग का हिस्सा होना उनके लिए ख़ुशी की बात है.
लंका प्रीमियर लीग 2020
- 26 नवंबर – कोलंबो किंग्स बनाम कैंडी टस्कर्स
- 27 नवंबर – जाफना स्टेलियंस बनाम गाले ग्लेडिएटर्स
- 28 नवंबर – कैंडी टस्कर्स बनाम दांबुला हॉक्स
- 28 नवंबर – गाले ग्लेडिएटर्स बनाम कोलंबो किंग्स
- 29 नवंबर – रेस्ट एंड प्रैक्टिस
- 30 नवंबर – दांबुला हॉक्स बनाम जाफना स्टेलियंस
- 30 नवंबर – कैंडी टस्कर्स बनाम गाले ग्लेडिएटर्स
- 1 दिसंबर – कोलंबो किंग्स बनाम दांबुला हॉक्स
- 1 दिसंबर – जाफना स्टेलियंस बनाम कैंडी टस्कर्स
- 2 दिसंबर – रेस्ट एंड प्रैक्टिस
- 3 दिसंबर – गाले ग्लेडिएटर्स बनाम जाफना स्टेलियंस
- 3 दिसंबर – दांबुला हॉक्स बनाम कैंडी टस्कर्स
- 4 दिसंबर – कोलंबो किंग्स बनाम जाफना स्टेलियंस
- 5 दिसंबर – दांबुला हॉक्स बनाम गाले ग्लेडिएटर्स
- 5 दिसंबर – कैंडी टस्कर्स बनाम कोलंबो किंग्स
- 6 दिसंबर – रेस्ट एंड प्रैक्टिस
- 7 दिसंबर – कोलंबो किंग्स बनाम गाले ग्लेडिएटर्स
- 7 दिसंबर – जाफना स्टेलियंस बनाम दांबुला हॉक्स
- 8 दिसंबर – रेस्ट एंड प्रैक्टिस
- 9 दिसंबर – कैंडी टस्कर्स बनाम जाफना स्टेलियंस
- 9 दिसंबर – गाले ग्लेडिएटर्स बनाम दांबुला हॉक्स
- 10 दिसंबर – जाफना स्टेलियंस बनाम कोलंबो किंग्स
- 10 दिसंबर – गाले ग्लेडिएटर्स बनाम कैंडी टस्कर्स
- 11 दिसंबर – दांबुला हॉक्स बनाम कोलंबो किंग्स
- 12 दिसंबर – रेस्ट एंड प्रैक्टिस
- 13 दिसंबर – सेमीफाइनल 1
- 14 दिसंबर – सेमीफाइनल 2
- 15 दिसंबर – रेस्ट एंड प्रैक्टिस
- 16 दिसंबर – फाइनल