भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले डे-नाईट टेस्ट से होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम के में पिंक बॉल से सबसे अधिक विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है जो हालिया तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच के बाद पारिवारिक कारणों की वजह से टीम से बाहर हो गए थे.
फिलहाल उनकी वापसी की पुष्टि भी हो गयी है मिचेल स्टार्क 14 दिसंबर से ट्रेनिंग पर वापसी करेगे, क्योंकि वो 17 दिसंबर से पहले टेस्ट में खेलेगे.वो चार्टर्ड फ्लाइट से सिडनी से एडिलेड के लिये सोमवार को उड़ान भरेंगे. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सीन एबॉट, जो बर्न्स, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस और मिचेल स्वेप्सन भी खेलेंगे. इन सभी ने भारत के खिलाफ डे-नाइट प्रैक्टिस मैच में खेला हैं.
JUST IN: Mitch Starc is set to re-join the Aussie squad after taking family leave. Full story: https://t.co/9wpbfUhyln #AUSvIND pic.twitter.com/m6pp8MzRwZ
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 13, 2020
डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिये मिचेल स्टार्क ने 46 विकेट झटके हैं और वो पिंक बॉल से सबसे अधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर नाथन लियोनजिन्होंने 28 विकेट लिए हैं. वैसे अभी चोटों से परेशान चल रही ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए ये राहत की खबर है.