कोरोना काल में खेल टूर्नामेंट शुरू हो गए है लेकिन सभी बायो सिक्योर बबल में बिना दर्शकों की एंट्री के हो रहे है. इसके चलते इंग्लैंड जब अगले साल भारत का दौरा करेगा तब पांच के बजाय चार टेस्ट होंगे ताकि लिमिटेड ओवर सीरीज को जगह बन सके.
कोरोना महामारी की वजह से पोस्टपोन हुए इस दौरे के बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में बताया कि फरवरी-मार्च में ये सीरीज होगी. गांगुली के अनुसार, इंग्लैंड चार टेस्ट मैचों, तीन वनडे और पांच टी-20 के लिए भारत का दौरा करेगा. उन्होंने ये भी कहा कि बाइलेटरल सीरीज आसान है क्योंकि इसमें लोग कम होते है जबकि आठ टीमें, नौ टीमें, 10 टीमें होने पर काफी मुश्किल हो जाती है.
पहले इस साल होने वाली सीरीज में तीन टी-20 और तीन वनडे भी लेकिन अगले साल के संशोधित प्रोग्राम के अनुसार, टी-20 मैचों की संख्या को बढ़ी है. बोर्ड के इस फैसले की वजह ये भी है कि भारत में अगले वर्ष अक्टूबर-नवंबर में -20 वर्ल्डकप होगा. गांगुली ने कहा कि हम हालात की निगरानी कर रहे है क्योंकि काफी लोग दूसरी वेव के बारे में चर्चा कर रहे है.