सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त बतायेगा लेकिन विराट कोहली ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा और उन एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जा सकता।
पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को संपन्न हुई टी-20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज बने थे। यहीं नहीं उसके पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई एकदिवसीय सीरीज में पांड्या ने टीम की ओर से सर्वाधिक 210 रन बनाए।
लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली है। कप्तान विराट ने कहा कि पांड्या टेस्ट टीम में बतौर ऑलराउंडर ही शामिल हो सकते हैं।