कैनबरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 302 रन बनाये. इसमें विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक मारे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने समाचार लिखे जाने तक 15.3 ओवर में दो विकेट पर 73 रन बना लिए है.
इस समय आरोन फिंच और हेन्रिक्स क्रीज पर है जबकि स्टीव स्मिथ ( 7) और सलामी बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने (7) जल्द आउट हो गए. टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और 26 रन पर शिखर धवन (16 रन) सीन एबॉट की गेंद पर एस्टन एगर को कैच दे बैठे.
Fifties from Hardik Pandya, Virat Kohli and Ravindra Jadeja guide #TeamIndia to 302/5 in the third ODI against Australia.
Follow the match 👉 https://t.co/VO9QlU3cB6 pic.twitter.com/ezJWMEsU3M
— BCCI (@BCCI) December 2, 2020
शुभमन गिल (33 रन) को एश्टन एगर ने एलबीडबल्यू किया, श्रेयर अय्यर (19 ) एडम जम्पा की गेंद पर मार्नस लाबुशाने को कैच दे बैठे और उपकप्तान केएल राहुल (5 रन) भी एस्टन एगर का शिकार हुए. कप्तान विराट कोहली (63 रन, 78 गेंद, 5 चौके) ने अर्धशतक मारा, उन्हें जोश हेजलवुड की गेंद पर एलेक्स कैरी ने कैच लपककर आउट किया.
हार्दिक पांड्या (नाबाद 92 रन, 76 रन, 7 चौके, 1 छक्के) से अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत से रविंद्र जडेजा (नाबाद 66 रन, 43 गेंद, 4 चौके और 3 छक्के) ने वनडे करियर का 13वां अर्धशतक मारा. दोनों ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की पार्टनरशिप की. इस मैच में दोनों टीमों ने बदलाव किये हैं.
टीम इंडिया से मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी बाहर हुए है, वही शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और टी नटराजन को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट और एस्टन एगर को टीम में शामिल किया गया है. भारत से टी नटराजन और ऑस्ट्रेलिया से कैमरन ग्रीन ने डेब्यू किया.