भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की भले ही शुरुआत अच्छी नहीं रही हो लेकिन टी-20 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। वन डे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में कंगारुओं को आसानी से हराया है।
भारत की जीत में एक खिलाड़ी का खास योगदान रहा है। दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू सीरीज में शानदार क्रिकेट खेलकर हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है।
टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राष्ट्रीय टीम की तरफ से टी-20 सीरीज में जीत को सोमवार को ‘यादगार और विशेष’ करार दिया। तमिलनाडु के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दहशत में डाले रखा है।
नटराजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘यह मेरी अपने देश के लिए सीरीज में पहली जीत है. यादगार और विशेष.’ नटराजन ने डार्सी शॉर्ट और मोइजेस हेनरिक्स के विकेट लिए।
उधर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने टी नजराजन की जमकर तारीफ की है। मैक्ग्रा ने यहां तक कह डाला है कि वो भारत के लिए इस दौरे की खोज है।
मैक्ग्रा ने कमेंट्री करते हुए कहा, ‘मैं नटराजन से काफी प्रभावित हूं। वह निश्चित तौर पर भारत के लिए इस दौरे की खोज है. उम्मीद है कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा।’