भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चार टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज सीन एबॉट को जगह मिली है. एबॉट के अनुसार भारत के खिलाफ उन्हें गेंदबाजी की वजह से डेब्यू का अवसर मिल सकता है. उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सपाट विकेट पर 89 रन के साथ छह विकेट भी लिए थे.
एबॉट इंग्लैंड में खेलने के बाद यूएई में आईपीएल के लिए नहीं गए जबकि स्वदेश वापसी के बाद एडिलेड ओवल होटल में अन्य प्लेयर्स के साथ 14 दिन के क्वारंटाइन में था. इस दौरान की गयी डेली कुछ घंटे ट्रेनिंग को एबॉट ने स्तरीय बताया है. भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से होगी.
यहाँ पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे की सीरीज, तीन टी-20 की सीरीज, चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. तेज गेंदबाज सीन एबॉट शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल हुए है. एबॉट ने सत्र की शुरुआत में शेफील्ड शील्ड के तीन मुकाबलों में 17.92 के औसत से 17 विकेट लिए. एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक एक वनडे और चार टी-20 खेले हैं.