सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय टेस्ट सीरीज चल रही है। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट जीत दर्ज की है। हालांकि ऑस्ट्र्र्रेलिया में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है।
इस वजह से अटकले लगायी जा रही थी कि शायद टेस्ट सीरीज को बीच में रोकना पड़े लेकिन अब खबर है कि तय समय पर सीरीज के बाकी मैच आयोजित किये जाएगे। इसके साथ तीसरा मैच पहले से निर्धारित सिडनी के मैदान में ही आयोजित होगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को बयान जारी इसकी पुष्टि की। बता दे कि सिडनी में कोरोना के मामले फिर से एकाएक बढ़ गए है। इस वजह से हालात वहां पर खराब हो गए थे।
इतना ही नहीं स्थानीय प्रशासन ने न्यू साउथ वेल्स के साथ लगने वाली सीमा को बंद कर दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में होना है।
कुल मिलाकर टेस्ट के जारी रहने से खेल प्रेमी काफी खुश है लेकिन अब देखना होगा कि मैदान में क्या दर्शकों को एंट्री दी जाएगी या नहीं।