कोरोना काल में हुए अल हबटूर टेनिस ट्रॉफी में भारत की शीर्ष टेनिस प्लेयर अंकिता रैना ने कैटरीन गोर्गोद्जे के साथ तीसरा युगल खिताब अपने नाम किया. भारत और जॉर्जिया की गैर वरीय जोड़ी ने 100,000 डॉलर पुरस्कार राशि की हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के फाइनल में इस जोड़ी ने स्पेन की अलियोना बोलसोवा जादोइनोव और स्लोवाकिया की काजा जुवान को 6-4 3-6 10-6 से हराया था.
अंकिता के इस सत्र के चौथे युगल फाइनल में कैलेंडर कीयेसबसे बड़ी ट्रॉफी रही और इससे पहले उसने 25,000 डॉलर की इनामी राशि वाली दो ट्राफी जीती थी. इस वर्ष फरवरी में अंकिता ने तीन फाइनल में बिबियाने शूफ्स के साथ थाईलैंड के नोंथाबुरी में लगातार खिताब जीते थे और जोधपुर में हमवतन स्नेहल माने के साथ उप विजेता बनी थी.