यूएई में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में दिल्ली से हारकर बाहर हो गयी लेकिन इस लीग में सनराइजर्स हैदराबाद से तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने ऐसी शानदार गेंदबाजी की कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 टीम में जगह मिल गयी है. उन्हें रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के चोट के चलते बाहर होने के बाद मौका मिला है.
वैसे पहली बार टीम में जगह मिलने के दौरान वरुण के चोट के बारे में न बताने से चयन समिति नाखुश है. जानकारी के अनुसार वरुण ने बीसीसीआई को ये नहीं बताया कि उनके कंधे में चोट है और केकेआर की ओर से खेलते रहे थे और अब उन्हें अपनी सर्जरी करानी पड़ेगी. बीसीसीआई के अनुसार वरुण कंधे की चोट के चलते टी20 टीम से बाहर हो गये है औरटी नटराजन को टीम में जगह मिली है.
हैदराबाद के लिए टी.नटराजन ने डैथ ओवरों में घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 16 मैच में 31.50 की औसत से 16 विकेट झटके और उनका उनका इकॉनमी रेट 8.02 और स्ट्राइक रेट 23.56 रहा. टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से तीन वनडे मैच की सीरीज से होगी.
इससे पहले कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव मंजूर क इगायी थी और रोहित शर्मा को टीम में जगह मिली थी. वही टी20 टीम में पहले से शामिल संजू सैमसन अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर एकदिवसीय टीम में चयनित हुए है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:
टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन
वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन
टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, शुभम गिल, रिद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज.