सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेट रिफॉर्म से जुड़े सभी मामले को लेकर राज्य क्रिकेट संघों द्वारा दायर इंटरकोल्यूटरी याचिकाओं का निपटारा कर दिया, हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और सह सचिव जयेश जॉर्ज के पद पर बने रहने से जुड़े याचिका पर सुनवाई अगले वर्ष जनवरी तक के लिये पोस्टपोन हो गयी.
इससे इनके अपने पदों पर 2021 तक बने रहने का रास्ता साफ़ हो गया है जबकि इनका कार्यकाल कुछ महीनों पहले खत्म हो चूका है. दरअसल बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दायर किया था और अनुमोदित संविधान में महत्वपूर्ण संशोधन की मांग की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति ने बनाया था. कोर्ट अब इस मामले पर जनवरी के तीसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा.
बीसीसीआई की अब 24 दिसंबर को मीटिंग होगी जिसकी गांगुली अध्यक्षता करेंगे. वैसे बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए सौरव गांगुली ने कई अच्छे काम किये है और गांगुली की टीम भारत में पहले डे नाइट टेस्ट मुकाबले की मेजबानी कर चुका है और अब भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगा. बीसीसीआई ने कोरोना की वजह से आईपीएल की सफल मेजबानी यूएई में की थी.