लखनऊ। मातृभूमि सेवा संस्था के तत्वावधान में श्री जनेश्वर मिश्रा जी की स्मृति में क्रिकेट टैलेंट सर्च अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता जल्द लखनऊ शहर में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल नवम्बर के पहले सप्ताह में सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छोटे-छोटे गांवों व शहरों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है। रंगीन ड्रेस में होने वाली इस प्रतियोगिता की इनामी राशि 50,000 रूपए है। चयन ट्रायल के बाद आठ टीमें बनायी जाएंगी और खिताब के लिए जोर-आजमाईश करेगी।
प्रतियोगिता के सभी मैचों में थर्ड अंपायर की सुविधा के साथ मैचों का यू-ट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण भी होगा। ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म 12 अक्टूबर से मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम लखनऊ में मिलेंगे। इसका रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है और अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नः 8299046410 पर सम्पर्क कर सकते है।