लखनऊ। सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित शर्मिला नियोगी टी-20 कारपोरेट कप को अब भी अपने विजेता का इंतजार है जो अब खत्म होने को है. जानकारी के अनुसार इस टूर्नामेंट का फाइनल 6 दिसम्बर को खेला जायेगा.
इस टूर्नामेंट की शुरुआत कारपोरेट जगत में क्रिकेट की प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए सहारा इंडिया परिवार द्वारा अपनी इकाई सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी के बैनर तले गत वर्ष 12 अक्टूबर को शुरू की गई थी. इसकी दो फाइनलिस्ट टीमें करन चंदा की अगुवाई वाली अपना वर्ल्ड और शेखर राठौर की अगुवाई वाली टीम ब्लेज विलियम क्रिकेट अकादमी है. हालांकि कोरोना काल के चलते हो रहा विजेता का इंतजार अब खत्म होने को है.