भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल के लिए पूरी तरह से फिट है। मोहम्मद शमी आईपीएल में इस सीजन में पंजाब की तरफ से अपना दम-खम दिखाते नजर आयेंगे। मोहम्मद शमी को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी अच्छी फील्डिंग कर युवा खिलाड़ियों के लिए पैमाने तय कर सकते हैं। पंजाब के साथ जोंटी रोड्स का पहला सीजन होगा जबकि इससे पहले वो मुम्बई के कोच रहे हैं।
जोंटी रोड्स ने पंजाब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी एक वीडियो में कहा, ‘ऊर्जा के नजरिए से, मैं हमेशा सीनियर खिलाड़ियों की तरफ देखता हूं क्योंकि टीम में मयंक अग्रवाल, करुण नायर, दीपक हुड्डा जैसे युवा खिलाड़ी हैं.’जोंटी रोड्स ने कहा, कि लेकिन शमी जैसे खिलाड़ी मेरे लिए काफी अहम हैं, क्योंकि उनकी तरफ हमेशा देखा जाता है और उनका सम्मान किया जाता है, खासकर क्रिकेटिंग दुनिया में।
बता दें कि कोरोना की वजह से इस बार आईपीएल देश के बाहर यूएई में खेला जाएगा। हालांकि आईपीएल में कोरोना का खौफ साफ देखा जा सकता है। अभी कुछ दिन पहले चेन्नई टीम के 13 लोग कोरोना की चपेट में आ गए है। ऐसे में अब देखना होगा कि आईपीएल कैसे खेला जाता है।