पूर्व नम्बर वन खिलाड़ी सेरेना विलियम्म का यूएस ओपन में दमदार खेल जारी है। सेरेना ने सोमवार को ग्रीस की मारिया सकार को रोमांचक मुकाबले में 6-3, 6-7 (6), 6-3 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
सेरेना शुरुआत से ही लय में नजर आ रही थी और पहला सेट जीतने में उनको कोई खास दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने 6-3 से अपने नाम कर लिया लेकिन दूसरे सेट में ग्रीस की मारिया सकारी से कड़ी टक्कर दी।
सेरेना विलियम्स ने कहा, ‘मैं सिर्फ लड़ रही थी. वह इतना अच्छा कर रही थी… वह बेहद आक्रामक हो रही थी.’ उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि मुझे वही काम करने की जरूरत है…
Serena keeping it 💯 on Ashe. pic.twitter.com/TNbEuyzjQn
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2020
इसका नतीजा यह रहा कि सेरेना के हाथ से यह सेट 6-7 (6) निकल गया लेकिन इसके बाद सेरेना ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए तीसरा सेट 6-3 से अपने नाम कर मुकाबला भी जीत लिया।
This woman is unbelievable!
🧢 off, @serenawilliams. #TeamUSATennis pic.twitter.com/lCF2ZZ9WVl
— USTA (@usta) September 7, 2020
सेरेना 53वीं बार ग्रैंड स्लैम के अंतिम 8 में पहुंची हैं, अब उनका सामना बुल्गारिया की टी. पिरोनकोवा से होगा। सेरेना दूसरे सेट को टाइब्रेक तक ले जाना पड़ा लेकिन सेट उनके हाथ से निकल गया है।
हालांकि तीसरे सेट के शुरुआत में भी सेरेना 2-0 से पीछे हो गई थीं। सेरेना ने इसके बाद जेारदार खेल दिखाया और ग्रीस की मारिया सकार को संभलने का मौका नहीं दिया।