गब्बर के नाम से फेमस भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस समय टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वनडे सीरीज में वो अच्छे फॉर्म में दिखाई दिये थे. उन्होंने शनिवार को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
इसके लिए उन्हें लोग विश भी कर रहे है लेकिन इसमें सबसे अनोखी बधाई रही पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की जिन्होंने ऐसे बधाई दी कि लोगो ने काफी पसंद किया और मजे भी लिए. इस सलामी बल्लेबाज को बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया पर विश किया.
Many Many happy returns of the day to a ever smiling guy I admire a lot , @SDhawan25 . Sasural mein khoob khoob run banao baaki matches mein bhi aur har khushi manaao. May you get to have many more celebrations , itni ki jaanghein laal ho jaayein . pic.twitter.com/8U5MVHLlaX
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 5, 2020
दरअसल सहवाग ने शिखर धवन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और कैप्शन लिखा, हमेशा खुश रहने वाले इंसान को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं. मैं बहुत तारीफ करता हूं. शिखर धवन ससुराल में खूब रन बनाकर आओ बाकी बचे मैचों में भी और हर खुशी मनाओ, तुमको सेलिब्रेशन करने के बहुत से मौके मिले, इतने कि जांघे लाल हो जाए.
Fastest Test century on debut 👌
Fastest to 1000 ODI runs in ICC tournaments 👍
9,712 international runs and 24 tons 💪Here's wishing #TeamIndia's swashbuckling batsman @SDhawan25 a very happy birthday. 🎂👏
Let's relive his stroke-filled ton against Sri Lanka 📽️👇
— BCCI (@BCCI) December 5, 2020
बताते चले कि अपने वनडे करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2010 में करने वाले शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के 3 मैच में 40 के औसत से एक अर्धशतक के साथ 120 रन बनाये थे. हालांकि वो पहले टी20 मैच में ज्यादा नहीं चल सके थे. .