न्यूजीलैंड ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 72 रन से हराते हुए तीन मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनायी. टीम की जीत में ग्लेन फिलिप्स (108 रन, 51 गेंद, 10 चौके, 8 छक्के) ने शतक और डेवोन कॉनवाय (नाबाद 65, 37 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) ने अर्धशतक जड़ा. न्यूजीलैंड टॉस हार गया और टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 238 रन बनाये.
जवाब में वेस्टइंडीज 9 विकेट पर 166 रन बना सकी. न्यूजीलैंड से फिलिप्स ने अपनी टीम के लिए सबसे तेज शतक मारा और डेवोन कॉनवाय (37 के साथ तीसरे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी की.इन दोनों ने न्यूजीलैंड सात ओवर में दो विकेट पर 53 रन के बाद टीम को संभाला.
फिलिप्स ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर कीरोन पोलार्ड पर छक्का और ज13वें ओवर में फाबियन एलेन की गेंद पर तीन छक्के जड़े. उनको 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पोलार्ड ने आउट किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के छह बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार किया. वही कप्तान पोलार्ड (28) ने सबसे ज्यादा रन बनाये. न्यूजीलैंड से काइल जेमीसन ने 15 और मिशेल सेंटनर ने 41 रन देते हुए दो-दो विकेट लिए.