यूएई में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 10 नवम्बर को होगा, इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के 27 नवंबर को होने वाले पहले मैच से होगी. इस दौरे पर पहली बार टीम इंडिया डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेलेगी.
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने स्लेजिंग को लेकर कहा है कि इंडियन कप्तान विराट कोहली की इसका निशाना न बनाये क्योंकि उन्हें छींटाकशी से परेशानी नहीं होगी बल्कि उन्हें और बेहतर रन बनाने का हौसला मिलेगा. स्टीव वॉ के अनुसार विराट विदेशी धरती पर जीत से नंबर वन में अपनी रैंकिंग को और मजबूत करने का इरादा मिलेगा.
इस पूर्व कप्तान के अनुसार विराट कोहली विश्व स्तरीय प्लेयर है और पिछली बार भारत में स्टीव स्मिथ और विराट आमने सामने थे. जिसमें स्मिथ ने तीन शतक जड़कर अपना सिक्का जमाया था और कोहली की इस बार आगे निकलने पर निगाह होगी. 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी. हालांकि उस समय स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बैन के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर थे.