भारत के शीर्ष स्क्वाश खिलाडिय़ों सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा छह महीने में पहले टूर्नामेंट में खेलते हुए यहां सीआईबी मिस्र ओपन टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की है।
बता दें कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से स्क्वैश की दुनिया में ब्रेक लगा हुआ था लेकिन अब दोबारा शुरू हुआ है। ऐसे में भारतीय खिलाडिय़ों ने शानदार आगाज किया है।
घोषाल ने इंग्लैंड के 34वें नंबर के टॉम रिचर्ड्स को दूसरे दौर के मुकाबले में 11-9, 11-4, 11-1 से हराया. दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी चिनप्पा ने पहला गेम हारने के बाद स्कॉटलैंड की लिसा एटकेन को 7-11, 11-4, 11-3, 11-6 से हराया।
घोषाल ने टूर्नामेंट की वेबसाइट से कहा, ”एक बार फिर खेलना शुरू करना अच्छा था। मेरा बेसिक खेल ठीक था लेकिन मेरे खेल में पर्याप्त पैनापन नहीं था, मैंने कुछ गलतियां भी की जिसका उसने फायदा उठाया।