महान स्पिनर शेन वॉर्न ने भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने संजू सैमसन की तारीफ करते हुए कहा कि उनको हैरानी है कि वो भारत के लिए नहीं खेलता है।
संजू ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब के खिलाफ 32 गेंदों पर तूफानी 74 रन बनाये थे। इसके बाद उनको भारतीय टीम में शाामिल किया जाने की बात कही जा रही थी वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स के इंस्टाग्राम लाइव सत्र में कहा, ‘संजू सैमसन कमाल का खिलाड़ी है।
मैं लंबे समय से कह रहा हूं और मेरा मानना है कि मैने काफी समय बाद ऐसा खिलाड़ी देखा है. मैं हैरान हूं कि वह भारत के लिए सभी प्रारूपों में नहीं खेलता है।
शेन वॉर्न ने कहा, ‘वह अच्छा खिलाड़ी है और उसके पास सारे शॉट्स और क्लास है.’ वॉर्न ने कहा,‘मुझे यकीन है कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करके रॉयल्स को आईपीएल जीतने में मदद करेगा।
मुझे उम्मीद है कि भारत के लिए मैं उसे तीनों प्रारूपों में खेलते देखूंगा। बता दें कि शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान आईपीएल का खिताब जीता था। शेन वार्न ने अपनी शानदार कप्तानी से आईपीएल का पहले सत्र में सबको चौंकाते हुए खिताब दिलाया था।।