आईपीएल शुरू होने में बेहद कम दिन रह गया है लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। चेन्नई को पहले ही रैना और हरभजन सिंह के रूप में पहले ही झटका लगा चुका है। इतना ही नहीं उसके दो खिलाड़ी समेत कुल 13 लोग कोरोना की चपेट में आ गए थे।
हालांकि उनकी टीम का एक खिलाड़ी कोरोना को हराकर मैदान पर वापसी करने को तैयार है लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अभी भी कोरोना की चपेट में है।
उनकी रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज 14 दिन से ज्यादा वक्त से क्वारंटाइन में हैं और अभी आइसोलेशन में ही रहेंगे जब तक कि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव नहीं आ जाता।
बता दें कि रैना के आईपीएल से नाम वापस लेने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को अंतिम 11 में शामिल होने की बात कही जा रही थी लेकिन अब भी वो कोरोना की चपेट में है। ऐसे में धोनी की टीम की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि उम्मीद है कि बहुत जल्द वो ठीक होकर मैदान पर वापसी करेगे।।