देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय फलक पर रोशन करने वाले खिलाड़ियों को हर साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा. इस साल भी सम्मानित होने वाले ऐसे प्लेयर्स के नाम पर मुहर लग गयी. इस बार खेल मंत्रालय ने खेल रत्न पुरस्कार के लिए पांच खिलाड़ियों का चयन किया है. इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले चौथे क्रिकेटर होंगे.
रोहित शर्मा बनेंगे खेल रत्न पाने वाले चौथे क्रिकेटर
इसके साथ कामनवेल्थ गेम्स व एशियाड की गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान विनेश फोगाट, राष्ट्रमंडल खेल की चैंपियन टेबल टेनिस प्लेयर्स मनिका बत्रा, हॉकी से रानी रामपाल और पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलू भी खेल रत्न से सम्मानित होंगे. हालांकि साक्षी मलिक और मीराबाई चानू को पहले खेल रत्न से सम्मानित होने के चलते इस बार अर्जुन पुरस्कार नहीं मिलेगा.
बात अगर रोहित की करे तो पिछले साल उनके विश्व कप में शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनायीं थी.
वो ये पुरस्कार पाने वाले चौथे क्रिकेटर होंगे. उन्होंने विश्व कप में 648 रन बनाये है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी खेल रत्न पा चुके है.
सचिन को 1997-1998, धोनी को 2007 और कोहली को 2018 में पुरस्कार मिला था. वही विनेश फोगाट ने कामनवेल्थ गेम्स व एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल के साथ 2019 विश्व कप में रजत पदक भी जीते है. मनिका बत्रा में 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल में दो स्वर्ण पदक के साथ 2018 एशियाई खेलों में भी कांस्य पदक जीता है.
पुरस्कारो की लिस्ट
राजीव गांधी खेल रत्न : क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलू.
ध्यानचंद लाइफटाइम अवार्ड : कुलदीप सिंह भुल्लर (एथलेटिक्स), जिंसी फिलिप्स (एथलेटिक्स), प्रदीप श्रीकृष्ण गंधे (बैडमिंटन), तृप्ति मुर्गंडे (बैडमिंटन), एन. उषा (मुक्केबाजी), लाखा सिंह (मुक्केबाजी), सुखविंदर सिंह संधू (फुटबॉल), अजीत सिंह (हॉकी)), मनप्रीत सिंह (कबड्डी), जे रंजीथ कुमार (पैरा एथलेटिक्स), सत्यप्रकाश तिवारी (पैरा बैडमिंटन), मंजीत सिंह (रोइंग), स्वर्गीय सचिन नाग (तैराकी), नंदन बाल (टेनिस), नेत्रपाल हुड्डा (कुश्ती).
ये भी पढ़े :
गौरव खन्ना : फोर्स से पैरा बैडमिंटन हेड कोच तक, द्रोणाचार्य अवार्ड से होंगे सम्मानित
विनेश व मनिका बत्रा हो सकते है खेल रत्न, जाने खेल पुरस्कार की पूरी लिस्ट
…तो इस बार ऑनलाइन मिलेंगे राष्ट्रीय खेल पुरस्कार
अर्जुन अवार्ड : अतनु दास (तीरंदाजी), दुती चंद (एथलेटिक्स), सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन), चिराग चंद्रशेखर शेट्टी (बैडमिंटन), विशेष भृगुवंशी (बास्केटबॉल), सूबेदार मनीष कौशिक (मुक्केबाजी), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी),ईशांत शर्मा (क्रिकेट) दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), सावंत अजय अनंत (अश्वारोही), संदेश झिंगन (फुटबॉल), अदिति अशोक (गोल्फ), आकाशदीप सिंह (हॉकी), दीपिका (हॉकी), दीपक हुड्डा (कबड्डी), काले सारिका सुधाकर (खो खो), दत्तू बबन भोकानल (रोइंग), मनु भाकर (निशानेबाजी), सौरभ चौधरी (निशानेबाजी), मधुरिका सुहास पाटकर (टेबल टेनिस), दिविज शरण (टेनिस), शिवा केशवन (शीतकालीन खेल), दिव्या काकरान (कुश्ती), राहुल अवारे (कुश्ती)), सुयश नारायण जाधव (पैरा स्विमिंग), संदीप (पैरा एथलेटिक्स) मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाजी).
द्रोणाचार्य लाइफटाइम अवार्ड : नरेश कुमार (टेनिस), ओम प्रकाश दहिया (कुश्ती). धर्मेंद्र तिवारी (तीरंदाजी). पुरुषोत्तम राय (एथलेटिक्स), शिव सिंह ( बॉक्सिंग), रोमेश पठानिया (पुरूष हॉकी), कृष्ण कुमार हुड्डा (कबड्डी), विजय भालचंद्र मुनीश्वर (पैरा पावरलिफ्टिंग),
द्रोणाचार्य अवार्ड : जूड फेलिक्स ( हॉकी कोच), योगेश मालवीय (मल्लखंब), गौरव खन्ना (पैरा बैडमिंटन), जसपाल राणा (निशानेबाजी), कुलदीप कुमार हांडू (वुशु).