भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने शीर्ष वरीयता प्राप्त कोलंबिया की जोड़ी जुआन सेबेस्टियन कबाल और रॉबर्ट फराह को गुरुवार को कड़े संघर्ष में 6-3, 3-6, 10-5 से धूल चटाकर क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।
इससे पहले कल भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने ं चिली के क्रिस्टियन गारिन और अर्जेंटीना के गुइडो पेला को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से पराजित इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
बोपन्ना और शापोवालोव बीते सप्ताह समाप्त हुए वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने में कामायाब हो सके थे। हालांकि उनका खिताब जीतने का सपना टूट गया था।
उधर सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भी शानदार शुरुआत करते हुएं स्थानीय वाइल्ड कार्डधारी सालवाटोर कारूसो पर 6-3 6-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
इस दौरान जोकोविच ने बेहद अच्छा बर्ताव किया। बता दें कि पिछले हफ्ते अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अनजाने में हुई गलती की वजह से टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया और बाहर हो गए थे लेकिन यहां पर उनका बर्ताव अच्छा देखने को मिला।।