कोरोना काल में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के लिए सभी टीम दुबई पहुंच चुकी है लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के चलते सभी खिलाड़ी अभी अनिवार्य आइसोलेशन में है. हालांकि इस दौरान सभी खिलाड़ी अपने-अपने तरीके से अपना समय बिता रहे है. अभी हाल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्टार स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा मलयाली गाने पर डंबल्स के साथ एक्सरसाइज करते दिखे थे.
इस बीच उनके टीम के साथी सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की जानकारी देते हुए रैप सांग भी गाया. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि क्वारंटाइन में क्या करें, वीडियो रिकॉर्ड, सबको एंटरटेन करें. अपनी बात कहिएगा. इसके बाद रैना ने रैपर की तरह गाना गाते हुए अपने वर्कआउट के बारे में बताया.
उनके गाने के बोल है-क्वारंटाइन हो चाहे 4 दिन, या चाहे एक पूरा वीक, मैं हूं अंदर पर निकलता बाहर मेरा फिटनेस फ्रीक, वर्कआउट और नेटफ्लिक्स से गुजरा पूरा दिन मेरा, अब तो बुर्ज खलीफा कल से लग रहा है और बड़ा…’
वैसे यूएई में रैना अन्य सभी क्रिकेटरों की तरह आइसोलेशन में हैं. इसमें सीएसके की टीम के प्लेयर्स दुबई के ताज होटल में रुके हुए है.
सुरेश रैना 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है. 21 अगस्त को दुबई आये सीएसके के खिलाड़ी अपना आइसोलेशन पीरियड खत्म होने के बाद ट्रेनिंग शुरू करने की योजना बना रहे है. इससे पहले सीएसके ने 15 से 20 अगस्त तक चेन्नई में अभ्यास किया था.