राजस्थान की टीम इस समय प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही है। राजस्थान की टीम ने अपने पहले मुकाबले में चेन्नई जैसी बड़ी टीम को हराकर सबको चौंका दिया था लेकिन रविवार को पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उसकी राह आसान नहीं होगी। राजस्थान के लिए संजू सैमसन, स्मिथ और जोफ्रा आर्चर ने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर पंजाब की टीम बेहद मजबूत लग रही है। हालांकि पहले मुकाबले में दिल्ली ने उसे सुपर ओवर में हराया था लेकिन इसके बाद विराट की टीम को हराकर शानदार वापसी की थी। पंजाब के लिए अच्छी बात यह है कि उसके पास केएल राहुल जैसा खिलाड़ी मौजूद है जो अगर चल पड़ा तो दूसरी टीमों की परेशानी बढ़ सकती है।
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रियान पराग, डेविड मिलर, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस अय्यर, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत.
किंग्स इलेवन पंजाब
लोकेश राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, जेम्स नीशम, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, शेल्डनर कॉट्रेल, रवि बिश्नोई।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals IPL 2020 Full Squad)
स्टीव स्मिथ (कप्तान), महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, रियान पराग, रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर, अंकित राजपूत, मयंक मारकंडे, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरोन, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशाने थॉमस, एंड्रयू टाय, बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, शशांक सिंह, यशस्वी जायसवाल, अनिरुद्ध जोशी, टॉम कर्रन, जोस बटलर, संजू सैमसन, अनुज रावत।
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab IPL 2020 Full Squad)
केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जिमी नीशम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हूडा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सूचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलजोएन, सिमरन सिंह।