नयी दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने राधाकृष्णन नायर को भारतीय एथलेटिक्स टीम का नया कोच बनाने का फैसला किया है।
इसके साथ ही राधाकृष्णन की मुख्य कोच बनाये जाने को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण ने अपनी हामी भर दी है।
62 वर्षीय राधाकृष्णन टीम के पूर्व कोच बहादुर सिंह के इस साल जुलाई में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से कार्यवाहक मुख्य कोच बने हुए थे।
एएफआई के अध्यक्ष आदिल जे सुमारिवाला ने भरोसा जताया कि नए कोच भारतीय एथलेटिक्स को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन सात साल तक उप मुख्य कोच की भूमिका में रहे थे और हमें खुशी है कि हमने अपनी योजना में निरंतरता बनाए रखी है और राधाकृष्णन को मुख्य कोच बनाया है।
राधाकृष्णन के मुख्य कोच बनने से एथलेटिक्स में भारत के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदे बढ़ गई है। ओलम्पिक में एथलेटिक्स में पदक की ज्यादा संभावना नजर आ रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि राधाकृष्णन के मुख्य कोच बनने पर भारतीय खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।