भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पहले टेस्ट में मार्कस हैरिस को ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह मिली है. वही विल पुकोवस्की को ‘भारत ए’ के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान कनकशन चोट लगने के चलते पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. इससे पहले डेविड वॉर्नर चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हुए है.
राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होहंस के अनुसार हाल के हफ्तों में कई प्लेयर्स चोटिल होने से दिक्कत बढ़ी है और डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे लेकिन हमें विश्वास है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए वॉर्नर और पुकोवस्की की ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी होंगी.
JUST IN: Big selection news out of the Aussie camp ahead of the first #AUSvIND Test. The latest via @samuelfez. https://t.co/21w6zaXdaH
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 12, 2020
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम
टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लायन, माइकल नासिर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान) (सिर्फ पहले टेस्ट के लिए), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज.