राजस्थान की टीम ने कल पंजाब को हराकर चौंका दिया था। दरअसल दोनों टीमों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में दो सौ से ज्यादा रन बनाये थे लेकिन राजस्थान ने अंतिम ओवर में पंजाब को धूल चटा दी है लेकिन इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की पारी के आठवें ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डर निकोलस पूरन ने बॉउंड्री लाइन पर अपनी हैरतअंगेज फील्डिंग कर हर किसी को चौंका दिया है।
किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज मुरुगन अश्विन गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन ने जोरदार शॉट मारा था लेकिन, निकोलस पूरन ने बॉउंड्री लाइन पर फ्लाइंग अंदाज में छक्का बचा लिया और हर किसी को चौंका दिया
हालांकि तब तक राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने दौड़ कर 2 रन पूरे कर लिए थे।। उनकी इस फील्डिंग को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है।
लोग इस तरह की फील्डिंग देखकर जोंटी रोड्स की फील्डिंग की याद ताजा कर रहे है। क्रिकेट के रिकॉर्ड पुरुष सचिन ने खुद तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने पहली बार ऐसा देखा है।
This is the best save I have seen in my life. Simply incredible!! 👍#IPL2020 #RRvKXIP pic.twitter.com/2r7cNZmUaw
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 27, 2020