कोरोना काल में सोमवार को हुए ऑनलाइन राष्ट्रीय “नानचाकू प्रतियोगिता इंडिपेंडेंस मास्टर कप” में छोटी उम्र से बड़ी उम्र तक के प्लेयर्स ने अपना दम-ख़म दिखाया. इंटरनेशनल नानचाकू फेडरेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 6 साल से लेकर 45 साल तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया.
3 राउंड की एक दिवसीय इस त्तियोगिता में बालक व बालिका वर्ग की 2 कैटेगरी में 500 से अधिक प्लेयर्स शामिल हुए थे. इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विवेक दिवाकर आनव अग्रवाल, एस ईश्वर आनंद, अथर्व वीर, आनंद तिवारी, अमोक शुक्ला, प्रिंस प्रवीण, तनुज अरोरा, कुलदीप वर्मा, हिमांशु कुमार, आनंद कुमार, गोपाल सुब्बा, भूषण झा, देवी दयाल पिलैलिलराज वर्मा ने स्वर्ण पदक जीते.
बालिका वर्ग में सृष्टि पाल, लक्ष्मी पाल, शैल शर्मा, कशिश सिंह, प्रियंका वर्मा,आस्था शाक्य, पलक दिवाकर, चैतराश्री एस, मानस्विनी सुनार, सरिता कुमारी आदि ने स्वर्ण पदक जीते. इस बारे में इंटरनेशनल नानचाकू फेडरेशन के महासचिव बाबुल वर्मा ने जानकारी दी कि इंडिपेंडेंस मास्टर कप का आयोजन किसी भी उम्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों की दबी प्रतिभा को कोरोना काल में निखारने के लिए हुआ था.