भारतीय टीम में शामिल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज गुजरात के पार्थिव पटेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान अपने ट्विटर हैंडल पर एक लम्बी पोस्ट के जरिये किया है. इसी के साथ उनके अपने 18 वर्ष के लंबे करियर का अंत हुआ. 2002 में भारतीय टीम में डेब्यू करते समय पार्थिव पटेल की उम्र 17 साल 153 दिन थी.
फिर उनका वनडे टीम में एक स्थान बना लेकिन पहले दिनेश कार्तिक और फिर महेंद्र सिंह धोनी के आने से 2004 में वो बाहर गए. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था और वन डे 2012 में खेला था. वैसे तो प्लेयर्स रणजी के द्वारा टीम में आते है लेकिन टेस्ट डेब्यू के दो साल दो महीने बाद 2004 में 35 साल के पार्थिव पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेलने उतरे.
— parthiv patel (@parthiv9) December 9, 2020
उन्होंने भारत की ओर से 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल खेले है. उन्होंने गुजरात से 194 प्रथम श्रेणी मैच खेले है और साल के शुरू में रणजी ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ 27वां प्रथम श्रेणी मारा आयर अपने 11 हजार प्रथम श्रेणी रन पूरे किये थे.