मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय चोट से काफी परेशान है। भारत के खिलाफ 17 दिसम्बर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले एक राहत ऑस्ट्रेलिया को राहत भरी खबर तब मिली जब युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की के फिट होने की बात सामने आई है।
पुकोवस्की को भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में सिर पर चोट लगी थी। उनकी फिटनेस को लेकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने मीडिया में जानकारी दी। कमिंस ने एक बयान में कहा कि क्रिकेट में पिछले कुछ साल से यह काफी देखने को मिला है। अच्छी बात यह है कि उसे इसका अनुभव है और पता है कि कैसे वापसी करनी है।
उसके पास विशेषज्ञों की सेवाएं हैं जो इसमें उसकी मदद करेंगे। मैं उसके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। कमिंस ने कहा कि मैं उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक होगा।
पुकोवस्की ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ पिछले सत्र में उनका खेलना तय था पर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों के कारण उन्होंने नाम वापिस ले लिया था। उधर भारतीय टीम में भी कुछ इसी तरह की समस्या से जूझ रही है।
रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में जुडऩे के आसार नहीं है जबकि जडेजा टी-20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे अब देखना होगा कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया किन-किन खिलाडिय़ों के साथ मैदान में उतरी है।