सिडनी। वन डे सीरीज में हारने के बाद भारतीय टीम ने टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टी-20 सीरीज में कुछ खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया।
उनमें हार्दिक पांड्या और टी नटराजन जैसे खिलाडिय़ों ने पूरी सीरीज में दमदार खेल दिखाया है। भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में मंगलवार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिलने के बाद इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया।
भारतीय टीम को अब टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत कैसा प्रदर्शन करता है ये अब भी बड़ा सवाल है। टीम इंडिया में रोहित शार्म शायद दूसरे टेस्ट से जुड़ सकते हैं जबकि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में नहीं होंगे। ऐसे में रहाणे व पुजारा जैसे खिलाडिय़ों को जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा।