पाकिस्तान अगले साल दक्षिण अफ्रीका टीम की मेजबानी करेगा जब टीम अगले साल जनवरी में पाकिस्तान का दौरा करेगी. इस दौरे में दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच होंगे. इसमें टेस्ट मैच कराची व रावलपिंडी में जबकि तीनों टी20 मैच लाहौर में खेले जायेंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुसार दक्षिण अफ्रीका टीम 16 जनवरी को कराची पहुंचेगी और नेशनल मैदान कराची में 26 से 30 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच खेलेगी. फिर रावलपिंडी का दौरा करेगी जहां पर चार से आठ फरवरी के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा. वही तीनों टी20 मैच गद्दाफी मैदान लाहौर में 11, 13 और 14 फरवरी को खेले जायेंगे.
ICYMI: The dates for South Africa's tour of Pakistan have been announced, with two Tests and three T20Is from January 26 to February 14 2021https://t.co/lgFZCc7xfP
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 10, 2020
दक्षिण अफ्रीका की टीम 14 वर्ष बाद अगले साल पाकिस्तान का दौरा करेगी. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका साल 2007 में पाकिस्तान गया था. इस दौरे में दक्षिण अफ्रीका ने पाक दौरे पर कराची टेस्ट 160 रन से जीत हासिल कर सीरीज 1-0 से जीती थी. वही 2010 और 2013 की सीरीज का आयोजन यूएई में होगा.