इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को मौका दिया गया। नसीम शाह की आयु केवल 17 साल की है और उन्होंने छह टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने वन डे क्रिकेट नहीं खेला है।
नसीम शाह के आलावा पाकिस्तान की टीम 19 साल के बल्लेबाज हैदर अली को टीम में शाामिल किया गया। टीम की कमान बाबर आजम को दी गई है। पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को पाकिस्तान टीम में जगह मिली है। बता दें कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं दिया गया था। इसके आलावा मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और फखर जमां ने टीम में वापसी की है। कुल मिलाकर पाकिस्तान की टीम टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर युवा टीम तैयार कर रहा है।
पाकिस्तान की टी20 टीम : बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज।