जापान की नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका की विश्व में 93वें रैंकिंग की शेल्बी रोजर्स को 6-3, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। उन्हें खिताबी जंग में प्रवेश करने के लिए अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी से मुकाबला करना होगा।
Naomi Osaka. Jennifer Brady.
Both have been absolutely dominant. Only one will make it into the final.
This one's gonna be fun 🔥@jennifurbrady95 I @naomiosaka pic.twitter.com/qPxClcc3Pn
— US Open Tennis (@usopen) September 9, 2020
Pablo Carreno Busta. Alex Zverev.
This one's gonna be litty 🔥 pic.twitter.com/8k4GjzETZ8
— US Open Tennis (@usopen) September 9, 2020
उधर, पुरुष वर्ग में अलेक्सांद्र जेवरेव और पाब्लो कारेनो बस्टा को अंतिम चार में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। पिछले 17 वर्षों में यह पहला अवसर है कि पुरुष क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले किसी भी खिलाड़ी ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट नहीं जीता है।
Making statements on and off the court.@naomiosaka is through to the final 4⃣ at the #USOpen. pic.twitter.com/CULXZ3jqTM
— US Open Tennis (@usopen) September 9, 2020
महिला एकल में आर्थर ऐश स्टेडियम में मंगलवार की रात को खेले गए क्वार्टर फाइनल में ओसाका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच में सात ऐस जमकार विरोधी खिलाड़ी को सकते में ला दिया था। इस दौरान उन्होंने बेसलाइन पर अच्छा प्रदर्शन किया।
उधर दूसरे महिला एकल में अमेरिका की 28वीं वरीयता प्राप्त ब्रैडी ने कजाखस्तान की 23वीं वरीय यूलिया पुतिनसेवा को 6-3, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि अब उनकी राह आसान नहीं है क्योंकि उनके सामने सबसे नाओमी ओसाका से मुकाबला होगा।