कोरोना महामारी के चलते टोक्यो में इस साल होने वाले ओलंपिक खेल अगले साल के लिए स्थगित कर दिए गए है. हालांकि अगर ओलंपिक अपने नियत समय पर होते तो इन खेलों की मशाल एक माह पहले ही टोक्यो के नेशनल स्टेडियम में प्रज्ज्वलित हो जातु लेकिन अब इस मशाल को पास के ही एक संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा. ये संग्रहालय नए स्टेडियम के पास ही है.
वैसे ओलंपिक मशाल मार्च में ही यूनान से जापान पहुंची थी लेकिन इसे आम लोगों को नहीं देखने दिया गया था. वैसे पहले के कार्यक्रम के अनुसार टोक्यो ओलंपिक गेम्स इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो में होने थे, लेकिन महामारी के चलते एक साल के लिए टाल भले ही दिया गया लेकिन इसे अगले साल भी 23 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजन की योजना है.
इस बारे में कदम उठाते हुए टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी और जापान ओलंपिक समिति के अध्यक्ष यासुहिरो यामाशिता ने आज मशाल का अनावरण किया. मशाल मंगलवार से न्यूनतम अगले दो माह तक जापान ओलंपिक संग्रहालय में प्रदर्शित होगी. दर्शक कुछ नियमों को मानते हुए इस संग्रहालय में जा सकते हैं.