कोरोना महामारी के चलते लगे लाकडाउन के बाद धीमे-धीमे खेल गतिविधियों को शुरू करने की कवायद हो रही है। इसी क्रम में सरकार ने पूरे देश में देश भर में 15 अक्टूबर से तरणताल (स्वीमिंग पूल) खोलने का ऐलान कर दिया है। इस बारे में बुधवार को जारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस में इसकी अनुमति दी गई है।
गृह मंत्रालय के इस आदेश के अनुसार ट्रेनिंग के लिए स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति के लिए खेल मंत्रालय मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करेगा। हालांकि तैराकों के अनुरोध के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण ने अगस्त में दुबई में एक्वा नेशन स्विमिंग अकादमी में ट्रेनिंग शिविर में वीरधवल खाड़े, श्रीहरि नटराज, साजन प्रकाश और कुशाग्र रावत का नाम भेजा था।
हालांकि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद में भारतीय तैराक को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ट्रेनिंग करने को मजबूर हुए थे लेकिन खाड़े अपनी सरकारी नौकरी के चलते ट्रेनिंग से हट गए थे। वैसे टोक्यो ओलंपिक से पहले दो माह के लिये कोच ए सी जयराजन के साथ खाड़े के जाने पर 35 लाख रुपए खर्च होते।