विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 17वें वरीय स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा को 4-6, 6-2, 6-3, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
इसके साथ दसवीं बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। जोकोविच की शुरुआत में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा और पहला सेट हार गए लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए पाब्लो कारेनो बस्टा को और आगे बढऩे का मौका नहीं दिया और लगातार तीन सेट जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और खिताब से दो कदम और दूर है।
रोलां गैरो पर उनकी यह 73वीं जीत है. यहां सर्वाधिक जीत के मामले में राफेल नडाल सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक 98 जीत हासिल की है।
उधर महिलाओं के फाइनल मुकाबले भी तय हो गए है। ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन तथा चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका की सोफिया केनिन और गैर वरीय पोलैंड की इगा स्वियाटेक के बीच खिताब के लिए टक्कर होगी।
It's Ladies' Day at the tennis!
Join us for the Women's semi-finals 👇 #RolandGarros pic.twitter.com/mXZEOmxBIB
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 7, 2020
चौथी सीड केनिन ने सातवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को गुरूवार को एक घंटे 45 मिनट में 6-4, 7-5 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया जबकि स्वियाटेक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व की 131वें नंबर की खिलाड़ी अर्जेंटीना की नादिया पोदोरोस्का को एकतरफा अंदाज में 6-2, 6-1 से हराया। महिला फाइनल शनिवार को खेला जाएगा।