दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉलरों में शुमार नेमार और काइलिन मबापे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की चैंपियन्स लीग में पराजय से काफी निराश नजर आ रहे हैं। आलम तो यह है कि दोनों खिलाडिय़ों को इस तरह की हार की उम्मीद नहीं थी। हार के बाद इनके चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती है।
नेमार हार से इतने दु:खी थे उनकी आंखों में आंसू साफ देखा जा सकता था। इतना ही नहीं उन्होंने अपना मुंह ढक लिया जबकि मबापे के चेहरे पर भी एक अजीब तरह की मायूसी छा गई थी।
पीएसजी का चैंपियन्स लीग का अपना पहला खिताब जीतने के लिए उतरा था लेकिन उसे बायर्न म्यूनिख के हाथों 1-0 से हार झेलनी पड़ी। नेमार और मबापे फाइनल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन दोनों ही खिलाडिय़ों ने काफी निराश किया। पूरे मैच के दौरान पीएसजी की टीम रंग में नजर नहीं आ रही थी। नेमार और मबापे पर पर करोड़ों डॉलर खर्च किया लेकिन फाइनल में इनका जादू नहीं चल सका।