कोरोना वायरस के चलते उपजे हालात को देखते हुए इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक अगले साल तक के लिए टाल दिए गए है और जैसे हालात दिख रहे है तो इसका अगले साल भी होना मुश्किल लग रहा है. वैसे संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अगले साल टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक और पैरालम्पिक खेल 24 अगस्त से पांच सितंबर 2021 तक होंगे.
हालांकि ओलंपिक के बारे में बड़ा बयान देते हुए जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने संयुक्त राष्ट्र आम सभा में कहा कि जापान अगले साल टोक्यो ओलंपिक और पैरालम्पिक कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने साथ में ये भी कहा कि हम इन खेलों के सुरक्षित आयोजन व सभी के स्वागत में कोई कसर नहीं बाकी रखेंगे.
ये इस बात का प्रमाण होगा कि मानवता के आगे महामारी हार गयी है. बताते चले कि टोक्यो ओलंपिक इस साल जुलाई-अगस्त में होने थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते उपजे हालात के चलते अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने गत मार्च में आयोजन 2021 तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया था।